Saturday 7 December 2019

एक मेरे जाने से किसी का क्या जाएगा

एक मेरे जाने से किसी का क्या जाएगा
आसमां के तारों को कौन गिनके बताएगा

मैं उसकी ज़िंदगी में था कभी, ठीक है
अब मेरे जाने के बाद वो किसको सताएगा

उसे भी पता था वो मेरा कॉल होता था
रॉन्ग नंबर है, वो लहज़े से किस पे चिल्लाएगा

कौन निकलेगा उस खिड़की के सामने से 
फिर किसे झूठे गुस्से वाली शक्ल दिखाएगा

क्या गुजरी मुझ पर वो तुम्हें पता चलेगा
लगेगी आंख थोड़ी और ख़्वाब फिर जगाएगा

- उदयन गोहिल

No comments:

Post a Comment